डेगाना  का 2023 में  विधायक कौन ?

डेगाना (Degana) भारत के राजस्थान राज्य के नागौर ज़िले में स्थित एक शहर है। यह इसी नाम की तहसील का मुख्यालय भी है| डेगाना एक रेलवे जंक्शन है जो जयपुर व जोधपुर को जोड़ने वाली रेल लाईन पर स्थित है। राष्ट्रीय राजमार्ग 458 यहाँ से गुज़रता है। भाषा प्रचलित:- राजस्थानी, मारवाड़ी, हिन्दी
डेगाना  के   वर्तमान  विधायक विजय पाल मिर्धा है जो अजय सिंह किलक को भारी बहुमत से हराया था. 
 विधायक विजय पाल मिर्धा कोग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव जीता था.
डेगाना विधायक

Rajesh